Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 26 दिसंबर। फरीदाबाद की पर्वतीय कालोनी में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने रोज की तरह कल रात को अपने परिवार के साथ खाना खाया और बर्तन धोने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गई थी, लेकिन जब आज सुबह उसके कमरे में गए तो वह पंखे से लटकी हुई मिली।
सास ने बताया कि उसका बेटा हार्ट का मरीज है और उसकी तबियत खराब होने के कारण वह दूसरे कमरे में उसके साथ ही रहता है, जबकि बहू अपने कमरे में रोज की तरह खाना खाकर सोने गई थी। उन्हें नहीं पता कि आखिर उनकी बहू ने पंखे से लटककर आत्महत्या क्यों की। उन्होंने कहा कि उनकी बहू का उनके बेटे से न तो कभी झगड़ा हुआ और ना ही कोई विवाद था और उसके द्वारा इस तरह के कदम उठाए जाने के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता।
वहीं, पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में तो रखवा दिया है। पुलिस ने ऑन रिकॉर्ड कुछ नहीं बताया, लेकिन ऑफ रिकॉर्ड बताया कि महिला के मायके वाले किसी अन्य राज्य से आ रहे है। जिन्हें पहुंचने में समय लगेगा और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद परिजन जो भी शिकायत देना चाहेंगे उस मुताबिक मामले की जांच की जाएगी।



