
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने टिकट को लेकर बस कंडक्टर को पीटने वाले 7 युवाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित जीएमडीए सिटी बस के कंडक्टर ने 21 दिसंबर को सेक्टर-9ए पुलिस थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कुछ युवाओं पर टिकट को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही युवाओं ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों की पहचान कर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों की पहचान मोहित (उम्र 18 साल), कार्तिक (उम्र 18 साल), सनी (उम्र 21 साल), सौरव (उम्र 18 साल), अक्षय कुमार (उम्र 20 साल), चेतन शर्मा (उम्र 20 साल), हिमांशु (उम्र 18 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने मोहित, कार्तिक, सनी व सौरव से 21 दिसंबर को, अक्षय से 22 को, चेतन से 24 को और हिमांशु से 27 दिसंबर को पूछताछ की।