पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप सिंह ने किया नूंह का दौरा
कानून एवं व्यवस्था कम्पनी का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग प्लान करें लागू, जनता के साथ करें सभ्य तरीके से व्यवहार
Bilkul Sateek News
नूंह, 30 जनवरी। पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था हरियाणा पंचकूला कुलदीप सिंह ने आज नूंह जिले का दौरा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह आयुष यादव, उप पुलिस अधीक्षक नूंह पृथ्वी सिंह, उप पुलिस अधीक्षक तावडू अभिमन्यू लोहान, उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह, उप पुलिस अधीक्षक पुन्हाना जितेन्द्र राणा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन नूंह में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से निपटने के लिए तैयार की गई कंपनियों का निरीक्षण किया तथा जवानों के साथ संवाद किया।
पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप सिंह ने पुलिस लाईन नूंह में कानून एवं व्यवस्था कंपनी का निरीक्षण किया। उन्हांेने कहा कि कानून एवं व्यवस्था कंपनी में नए व पुराने दोनों तरह के जवान शामिल हो। सभी दंगा निरोधक उपकरण सहित हो तथा कंपनी द्वारा निंरतर अभ्यास किया जाना चाहिए। सभी पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश भी मिलना चाहिए।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक नूंह व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह के सभागार में मीटिंग कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा उचित दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पट्रोल पंप, बैंक, ज्वैलरी दुकान, होटल, ढाबे, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मार्केट, कोचिंग संस्थान आदि सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने चाहिए। उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा प्रवेश द्वार व निकासी द्वार पर लगवाएं। सीसीटीवी कैमरों में कम से कम 30 दिन का बैकअप अवश्य रखें। डीवीआर को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि अपराधों का पता लगाने और अपराधियों की पहचान में सीसीटीवी कैमरे अहम भूमिका निभाते हैं। सभी क्षेत्रों मे पुलिस द्वारा पट्रोलिंग की जाए व सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग करें। उन्होंने कहा कि जनता के साथ सभ्य तरीके से व्यवहार करें। आपातकालीन कॉल आने पर तुरंत रिसपांस ही जनता का भरोसा मजबूत करता है। कॉल प्राप्त होने पर तुरंत प्रतिक्रिया दें। आम नागरिकों की बात धैर्यपूर्वक सुनें और उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना दृढता से करें। गोष्ठी उपरांत पुलिस महानिरीक्षक ने कंट्रोल रूम नूंह का भी निरीक्षण किया।
आगे उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारण हमारे देश में बहुत से ज्यादा व्यक्तियों की मौत होती है तथा लाखों लोग हर साल अपाहिज हो जाते हैं। मोटर वाहन अधिनियमों की पालना करने बारे आमजन को प्रेरित करें। हरियाणा पुलिस द्वारा हर वर्ष सडक सुरक्षा प्रतियोगिता करवाई जाती हैं। जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा अधिनियमों के बारे में आमजन को जागरुक किया जाता है। युवा पीढ़ी का असर समाज पर सबसे ज्यादा होता है। पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर समाज को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएं।



