
Image source : social media
महिलाओं, बच्चों व युवाओं को आई चोटें
Bilkul Sateek News
बहादुरगढ़, 1 जनवरी। हरियाणा के बहादुरगढ़ में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ नाचने पर रोके जाने पर कुछ युवक इतना खफा हो गए कि उन्होंने डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिलाओं, बच्चों और युवाओं को चोटें आई हैं। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक हाथों में लाठी डंडे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ितों ने पुलिस से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मामला बहादुरगढ़ में झज्जर रोड पर स्थित रुहिल रेजीडेंसी का है। यहां पर नए साल का जश्न चल रहा था। डीजे पर लोग डांस कर रहे थे। तभी कुछ युवक आए और महिलाओं के साथ नाचने लगे। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया। इससे गुस्साए युवक डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और नाच रहे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे महिलाएं, बच्चे और युवा घायल हो गए।
गुस्साए लोगों ने इसके बाद रुहिल रेजिडेंसी के गेट को बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कुछ युवक किराये पर रहते हैं। इनमें से कई शरारती तत्व हैं। रुहिल रेजिडेंसी के अधिकारियों से कई बार ऐसे तत्वों को निकालने की मांग की जा चुकी है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।