
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में सात दिवसिय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर का शुभारंभ हो गया है। शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद ने किया। शिविर में 50 स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खंड़ शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद ने कहा इस तरह के लगाए जाने वाले शिविरों में स्वयं सेवकों में देश सेवा, समाज सेवा, समाज सुधार व देश भक्ति की भावना पैदा की जाती है।
उन्होंने कहा शीत कालीन अवकाश के दौरान लगाए जाने वाले इन शिविरों में विद्यार्थियों से कहा कि हमें तीन आर अर्थात रिड्यूस, रियूज और रीसायकल को जीवन में अपनाना चाहिए। जिससे कि प्लास्टिक तथा पॉलिथीन से मुक्ति मिल सके। यह भी समाज और राष्ट्र की सेवा ही होगी।
आगामी दिनों में इस शिविर में स्वयंसेवक नगर में जागरूकता रैली निकलेंगे जो कि जल संरक्षण और नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए होगा और इस शिविर में विद्यार्थी प्राथमिक चिकित्सा और हृदय आघात से बचने के लिए सीपीआर पद्धति का भी ज्ञान प्राप्त करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शिविर के पहले दिन स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर की सफाई का अभियान चलाया।