
पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी
अरावली पहाड़ों पर कर रहे थे अवैध खनन
टीम के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली को छीन कर फरार
पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 2 जनवरी। अरावली पहाड़ियों में अवैध खनन की जांच करने पहुंची हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो नूंह की टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरों से हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को भी टक्कर मारी। हमले में एक इंस्पेक्टर घायल हो गया। ग्रामीण टीम के कब्जे से एक ट्रैक्टर-ट्राली को छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर झिरका ले जाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो नूंह के प्रभारी सूरजमल कल अपनी टीम के साथ अरावलियों में खनन माफिया द्वारा किए जाने वाले अवैध खनन की जांच करने के लिए जा रहे थे। घाटा शमशाबाद गांव के पास पत्थर से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जा रही थीं। पुलिस ने चालकों को जांच के लिए रोका तो वे ट्रैक्टर ट्रालियों को भगाकर ले गए। एक चालक ने तो अपनी ट्राली का जैक उठाकर पत्थरों को रास्ते में ही डाल दिया। ताकि पुलिस की टीम उनका पीछा नहीं कर सके। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर एक ट्रैक्टर चालक पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर भाग गया। पुलिस की टीम ने इसे अपने कब्जे में ले लिया।
ब्यूरो की टीम ने मदद के लिए थाना प्रभारी अमन सिंह को फोन किया। आरोप है कि इतने में ही मौके पर तीनों ट्रैक्टरों के चालकों के अलावा गांव के 25 लोग और आ गए और उन्होंने जमकर पथराव किया। उन पर ट्रैक्टर से टीम की गाड़ी को भी टक्कर मारने का आरोप है। ग्रामीणों के पथराव में इंस्पेक्टर सूरजमल घायल हो गए। ग्रामीण पुलिस के कब्जे से पत्थरों से भरी ट्राली को भी छीनकर ले गए।
जब तक थाना प्रभारी अमन सिंह एवं खनन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचती जब तक ग्रामीण ट्राली छीनकर भाग चुके थे। इंस्पेक्टर सूरजमल की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों मूली, धौला व अरशद को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
फिरोजपुर झिरका थाने के जांच अधिकारी व एएसआई भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो नूंह की टीम पर घाटा शमशाबाद गांव के लोगों द्वारा पथराव करने, उनकी गाडी में टक्कर मारने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पत्थरों से भरी ट्रैक्टर की ट्राली को छीनकर ले जाने समेत अन्य आरोपों में इंस्पेक्टर सूरजमल की शिकायत पर धौला, मूली एवं अरशद को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।