
गुरुग्राम में बजट से पहले मुख्यमंत्री और उद्योगपतियों के बीच बैठक
प्रदेश भर के उद्योगपतियों से लिए सुझाव
प्रदेश के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा उद्योगों की स्थापना
उद्योगपतियों की परेशानियां होंगी दूर
‘ग्रेटर गुरुग्राम‘ बनाने की दिशा में तेजी से काम
‘भाजपा सरकार किसान हितैषी‘
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कहा कि हरियाणा में इस साल नई औद्योगिक नीति लागू होगी। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों की परेशानियों को दूर किया जाएगा। जिससे प्रदेश के विकास को तेज गति मिल सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के साथ अब जल्द ‘ग्रेटर’ जुड़ेगा। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
बजट से पहले गुरुग्राम में आयोजित बैठक में उद्योगपतियों के साथ मंथन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में जो अच्छे सुझाव मिले हैं उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में 2025 में नई औद्योगिक नीति लागू की जाएगी। इस नीति को ऐसा बनाया जाएगा कि उद्योगपतियों को कोई परेशानी न हो। जिससे वे अधिक से उद्योगों की प्रदेश में स्थापना कर सके। जिससे प्रदेश के संपूर्ण विकास को सपना पूर्ण हो पाए।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि गुरुग्राम जल्द ही ‘ग्रेटर गुरुग्राम‘ के नाम से जाना जाएगा। मिलेनियम सिटी और साइबर सिटी के बाद गुरुग्राम को ‘ग्रेटर गुरुग्राम‘ बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। किसानों की समस्या पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को नए साल का तोहफा दिया है। किसानों को साढ़े 38 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने भी एक हजार करोड़ की रकम किसानों के खातों में डाली है। भाजपा सरकार किसानों की हितैषी है।
गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव आयोग लगातार इस दिशा में आगे बढ़ा रहा है। हम चुनाव कराने के लिए तैयार है, बस तारीखों की घोषणा का इंतजार है।