
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले में फरार पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अपराध शाखा मानेसर पुलिस ने एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद की है। पकडे गए बदमाश के खिलाफ सेक्टर-10, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर को गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नजदीक अदानी कंपनी गांव वजीरपुर सूरज निवासी गांव दंतल जिला महेंद्रगढ़ हाल निवासी गांव गढ़ी को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने थाना सांपला जिला रोहतक क्षेत्र में हत्या की एक वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है, जिसमें रोहतक पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर छीनाझपटी करने के संबंध में एक मुकदमा गुरुग्राम में भी दर्ज है।