
Bilkul Sateek News
नूंह: आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नगराधीश अशोक कुमार ने शिकायतें सुनी। शिविर में कुल 4 शिकायतें सामने आई, जिनके निस्ताररण के लिए संबेधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि आज 3 जनवरी को तावडू एसडीएम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा लोगों की शिकायत सुनेंगे। उपमंडल तावड़ू से संबंधित लोग अपनी शिकायत के समाधान के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में पहुंच सकते हैं।
यह शिविर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एसडीएम कार्यालय तावडू में आयोजित होगा। नगराधीश अशोक कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। इनमें प्रमुख तौर पर प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, बिजली – सिंचाई- सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड जैसी तमाम समस्याओं को शामिल किया गया है।
इनसे संबंधित हर प्रकार की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में संपर्क किया जा सकता है। सरकार द्वारा निरंतर समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के समाधान की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय व मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर के तहत एक छत के नीचे सभी विभागों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा करवाया जा रहा है। प्रत्येक कार्य दिवस जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।