
Image source : social media
हरियाणा: भिवानी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गांव गांव लेघा भानान में जमीन विवाद को लेकर ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या की दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना 2 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है।
मामले में कैरू पुलिस चौकी की टीम ने मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई के बयान दर्ज कर इस संबंध में आरोपी पक्ष के छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले से ही हत्या का एक अन्य मुकदमा दर्ज है।
गांव लेघा भानान निवासी सुमित के अनुसार उनकी जमीन गांव के पास बनी तूड़ी की फैक्टरी के पास है। साथ में गांव के ही रणबीर की जमीन भी है। पिछले चार-पांच साल से रणबीर और उसका परिवार उनकी जमीन को हड़पना चाहता है। इसीको लेकर 2021 में भी आरोपी सुमित उर्फ रिंकू ने उनके परिवार के सतेंद्र पर जानलेवा हमला किया था।
दो जनवरी की शात करीब साढ़े छह बजे आरोपी रणबीर, उसके परिवार के सदस्य रिंकू उर्फ सुमित और अन्य लोग मिलकर ट्रैक्टर से उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच आरोपी सुमित उर्फ रिंकू ने उसके भाई सुमित उर्फ बंटी (32) पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। आरोपी ने दो से तीन बार उसके भाई को ट्रैक्टर से कुचला। अन्य लोगों पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना तोशाम पुलिस को दी गई। बेसुध हालत में सुमित को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैरू पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर रणबीर समेत छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।