
Image source : social media
15 दिसंबर की रात खाना बनाते वक्त किया कुकृत्य
मुंह खोलने पर दी थी जान से मारने की धमकी
डरी-डरी, सहमी-सहमी रहने पर अभिभावकों के पूछने पर सामने आया सच
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
Bilkul Sateek News
शिमला, 3 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 80 वर्षीय दादा ने अपनी ही 15 वर्षीय पोती को हवस का शिकार बना डाला। दादा ने साथ ही पोती को जान से मारने की धमकी देकर मुंह ना खोलने को कहा। पोती डरी सहमी रहने लगी। परिवार के अन्य सदस्यों के नोटिस में जब ये आया तो उन्होंने उससे डरे-सहमे रहने का कारण पूछा। पीड़िता ने डरते-डरते जब सारी बात अपने अभिभावकों को बताई तो उनके होश उड़ गए। काफी देर बार वे संभले, इस दौरान दादा को पता चला कि उसका कुकृत्य अब सबके सामने आ गया है तो वह घर से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र का है। दुष्कर्म की वारदात 15 दिसंबर रात 8 बजे के आसपास की है। पोती दादा के साथ घर के अंदर खाना बनाने गई थी। अचानक दादा के अंदर का वहशी जानवर जाग गया और उसने अपनी पोती को ही हवस का शिकार बना डाला। पोती ने इस दौरान बचने की काफी कोशिश की परंतु हवस में अंधे हो चुके दादा के आगे उसकी कुछ ना चली। अपनी हवस को पूरी करने के बाद दादा ने पोती को जान की धमकी देते हुए मुंह ना खोलने को कहा। पोती इसके बाद डरी सहमी सी रहने लगी। कोई उसे आवाज भी देता तो वो चौंक जाती। परिजन उसके अंदर अचानक आए बदलाव से परेशान थे। पूछने पर वह चुप्पी साध लेती थी। अभिभावकों को उसके साथ कुछ अनहोनी होने का खटका लग रहा था। आखिरकार उसने अभिभावकों के बार-बार पूछने पर उस रात का काला सच बता दिया। परिजनों ने किसी तरह अपने आप को संभाला और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान दादा फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ पॉस्को एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नाबालिग की मेडिकल जांच करवा रही है।
रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि आरोपी के पुत्र ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।