
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
ट्रक चालक ने अचानक लगा दी थी ब्रेक
सुबह 8.30 बजे के आसपास का मामला
कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त, एक ट्रक चालक घायल
आरोपी ट्रक चालक फरार, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड
फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत् गांव नाहरिका के पास भिड़े वाहन
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 3 जनवरी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सुबह घने कोहरे में 8 वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक ट्रक चालक घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल मांड़ीखेडा में भर्ती कराया गया। हादसे का जिम्मेदार चालक मौके से ट्रक के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत् गांव नाहरिका के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ। सुबह साढे़ आठ बजे के आसपास घने कोहरे के बीच एक चालक ने गांव नाहरिका के पास अचानक ट्रक के ब्रेक लगा दिए। इसके बाद विजिबिलटी कम होने की वजह से सोहना से अलवर की तरफ जा रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। हादसे के बाद वाहनों में बैठे लोग घबरा कर बाहर निकल आए। गांव नाहरिका के ग्रामीणों को हादसे की सूचना मिली तो वे तुरंत वहां मदद के लिए पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमन सिंह ने तुरंत ईआरवी की गाड़ी और थाने से भूपेंद्र हुड्डा एएसआई के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। कहीं गाड़ियों में आग ना लग जाए इस आशंका के मद्देनजर उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी भिजवा दी। हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसमें घायल एक ट्रक चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया। आसपास में टकराई गाड़ियों में पांच कार, एक पिकअप और दो ट्रक शामिल हैं।
भूपेंद्र हुड्डा (जांच अधिकारी एवं एएसआई थाना फिरोजपुर झिरका) ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने और कोहरा की वजह से अन्य वाहन चालकों को इस ट्रक को देख ना पाने की वजह से एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में भिड़ गई। आरोपी ट्रक को लेकर मौके से भाग गया है।