
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध चिट्टे समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार पुलिस थाना पटौदी की पुलिस टीम ने कल गुरुग्राम के गांव लोकरा से एक युवक को 5.70 ग्राम अवैध हेरोइन (चिट्टा) समेत गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कमलजीत निवासी गांव लोकरा के रूप में हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को अदालत के समक्ष पेश करेगी।