
Bilkul Sateek News
पांच सिम कार्ड व तीन मोबाइल बरामद
नूंह, 10 जनवरी। स्थानीय साइबर थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खुलवाकर और कमीशन पर उन्हें जालसाजों बेचने के आरोप में एक शख्स को पकड़ा है। उससे मोबाइल व सिम कार्ड मिले हैं अन्य मामले में फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड लेकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है दोनों से दो मोबाइल फोन से तीन सिम कार्ड बरामद हुए हैं। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नंगला हसनपुर थाना मुंडकटी जिला पलवल का रहने वाला मुसरफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खुलवाकर उन्हें जालसाजों बेच देता है। इसके बदले कमीशन वसूलता है। साइबर टीम को भी मुसरफ के विरुद्ध अलग-अलग राज्यों से शिकायत मिल रही थी। गस्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी मुसरफ अड़बर गांव में टाइ मोड़ पर खड़ा है। जिसके आधार पर टीम ने दबिश देकर मुशर्रफ को काबू कर लिया,जिससे मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड मिले। दूसरे मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाइल व सिम कार्ड लेकर लोगों ठगने वाले आरोपी मोमिन व आकिल निवासी उमरा थाना नगीना को गिरफ्तार किया गया है। इनसे दो मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद हुए है। यह सिम कार्ड अलग राज्यों के फर्जी पतों पर लिए गए थे। दोनों ही मामलों में तीनों आरोपियों के विरुद्ध साइबर थाना में अलग-अलग धाराओं के तहत दो केस दर्ज किए हैं।