
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं खिलाड़ी
Bilkul Sateek News
जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
झज्जर,10 जनवरी, विनीत नरूला। गांव तलाव स्थित खेल स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोतियोगिता में छह प्रकार की खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया।विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।
पीओ उर्मिल सिवाच ने कहा कि समाज के विकास में महिलाएं एक कड़ी हैं। उन्होंने बताया कि तीस वर्षीय से कम आयु वर्ग की महिलाओं व लड़कियों तथा इससे अधिक आयु वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया। आयोजन में तलाव के सरपंच अनिल कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे जिन्होंने खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले रही महिलाओं का हौसला बढ़ाया।