
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़: हरियाणा में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। तापमान गिरने से पशु भी मुश्किल में हैं। कई जगहों से गोवंश के ठंड के कारण मरने की खबरें भी सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गोवंश के मरने का संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ाके की ठंड व उम्रदराज गोवंश की गौशालाओं में हो रही मौतों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने गौसेवा आयोग के चेयरमैन सहित सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से सभी गौशालाओं का दौरा कर वहां गौवंश के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लें।
इसके अलावा गौशालाओं में गोवंश के स्वास्थ्य की जांच के लिए वेटनरी सर्जन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। साथ ही सभी जिलों में वेटनरी चिकित्सकों को गौशालाओं में जाकर गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी उपचार करने को भी कहा है।