
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्रामः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज हरियाणा में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज दोपहर तक मौसम कई जिलों में बदलने लगेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज 7 जिलों में बारिश होगी।
साथ ही मेवात, पलवल और फरीदाबाद में ओलावृष्टि हो सकती है। झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में बारिश के असार हैं। इसको लेकर येला अलर्ट जारी किया गया है।