
1 खाली कारतूस व कार बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जनवरी। गुरुग्राम में शुक्रवार देर रात पीछा कर गाड़ी को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंचार्ज अपराध शाखा सोहना के उप-निरीक्षक सत्य प्रकाश को सूत्रों से पता चला की सोहना शहर में 3-4 युवक के एक इको गाड़ी में सवार होकर लूट या गोकशी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने रहे हैं।
तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस को सूचना में बताई गई गाड़ी नजदीक अनाज मंडी सोहना पर दिखाई दी, जिसमें 3-4 युवक बैठे हुए थे। पुलिस को देखकर उन युवकों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए इको गाड़ी को ओल्ड सोहना अलवर रोड नजदीक रेलवे ब्रिज पर रोका गया, जहां पर एक युवक पुलिस की टीम पर फायर करते हुए भाग गया तथा इसी बीच दो अन्य युवक भी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को काबू किया गया जिसकी पहचान चांद मोहम्मद उर्फ चंदा निवासी गांव सलंबा, जिला नूंह के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से 1 खाली कारतूस व इको कार बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि उस पर चोरी का मामला जिला नूंह में और गैंबलिंग एक्ट के तहत एक मामला जिला गुरुग्राम में दर्ज है।