
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने स्वामी विवेकानंद जयंती से 12 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक हर घर सूर्य नमस्कार अभियान शुरू किया है। इस अभियान के प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चे एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे।
योग आयोग के अनुसार इसके तहत 55 लाख से अधिक स्कूली बच्चे स्कूलों में एक समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। कार्यक्रम को स्वस्थ जीवन शैली, बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 18 जनवरी 2025 को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन करवाने और सूर्य नमस्कार वेबसाइट http://suryanamaskarharyana.in पर अधिकतम पंजीकरण कराना सुनिश्चित करने बारे निर्देश दिए गए हैं. सरका का मुख्य उद्देश्य बच्चों को योग के महोत्व से अवगत कराना और उन्हें शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लाभ के प्रति संवेदनशील बनाना है।