
Image source : social media
सरकाघाट, 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित विद्युत उपमंडल सरकाघाट के सहायक अभियंता राज सिंह पराशर ने बताया कि 33 केवी सब-स्टेशन बरछबाड़ में पावर ट्रांसफार्मर की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में सभी 11 केवी फीडर के अंतर्गत् आने वाले क्षेत्र शामिल हैं। इस वजह से सरकाघाट, गोपालपुर, मोहीं, मसेरन, टिहरा, ओल्ड व न्यू रिस्सा, धर्मपुर, दबरोग, बेहड़, सरकाघाट, लाका, कराड़ी, पपलोग, नोनू, रोपड़ी, रिस्सा चैक, ब्रारता, बाग, बरछबार, तताहर, नवाही, मोहिं, गोपालपुर, डली, दारपा, रखोह, भुआनी, कांगू ग्लू, टिक्करी, धाड़, जंदरू आदि में 16 और 18 जनवरी 2025 को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।