
Image source : social media
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। बारिश होने से दिल्ली का तापमान तेजी से लुढ़का है जिस कारण ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव आया है। कुछ शहरों में बारिश हुई है तो कुछ में घने कोहरे का सितम जारी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए क्या नया अपडेट जारी किया है।
गुरुवार की सुबह दिल्ली-NCR के लिए झमाझम बारिश लेकर आई। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
IMD ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। अलर्ट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है।