
Image source : Social media
नूंह: कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सरकार लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। रोकथाम के लिए कड़े कानून भी बने हैं। बावजूद, कोख के हत्यारे सुधरने को तैयार नहीं है। नूंह जिले के सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा किया है।
ये गिरोह गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करता था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली महिला ग्राहक की मदद से तावडू के सिंगला अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच गिरोह में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक फरार है।
सोनीपत और नूंह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र से एक अल्ट्रासाउंड मशीन सहित विभिन्न दस्तावेज बरामद किए हैं। नूंह के डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष सिंगला की शिकायत पर तावडू शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नूंह के डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष सिंगला ने बताया कि सिविल सर्जन सोनीपत को सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ दलाल सोनीपत और आसपास के इलाकों में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर भ्रूण लिंग जांच करवाते हैं। शिकायत पर सोनीपत सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की. जिसमें सोनीपत पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक, सोनीपत सीएचसी के दंत सर्जन डॉ. सुनील छिकारा शामिल थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक गर्भवती महिला को डमी ग्राहक बनाया था। महिला ने फतेहाबाद निवासी दलाल विनोद सैनी से संपर्क किया। उसने फर्जी ग्राहक बनी गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग जांच के लिए 60 हजार रुपये की मांग की। दोनों पक्षों में सौदा तय हुआ। योजना के अनुसार फर्जी ग्राहक महिला को तावडू के सिंगला अल्ट्रासाउंड केंद्र पर बुलाया गया।
टीम ने 60 हजार रुपये फर्जी महिला ग्राहक को थमाए। विनोद सैनी के साथ महिला अल्ट्रासाउंड केंद्र के अंदर गई, जहां उसने रिसेप्शन पर एक हजार रुपए दिए। विनोद सैनी महिला को अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक के पास लेकर गया। इसके बाद रेफरल पर्जी बनाकर महिला का अल्ट्रासाउंड किया, जिसके बाद विनोद सैनी ने फर्जी ग्राहक को बाहर भेज दिया।
फिर कुछ देर बाद बाहर आकर महिला के गर्भ में लड़का होने की बात कही। इसके बाद उसने महिला से 11 हजार रुपये लिए और बाकी की रकम शाम को भिवाड़ी मोड़ पर देने को कहा। उस दौरान फर्जी महिला ग्राहक का इशारा मिलते ही सोनीपत स्वास्थ्य टीम ने विनोद सैनी को पकड़ लिया।
विभाग टीम ने फर्जी ग्राहक को दिए थे. इसके अलावा मौके से दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनमें महिला का असली पता छिपाकर तावडू का दर्शाया गया था। तलाशी के दौरान केंद्र से अल्ट्रासाउंड मशीन और दस्तावेजों को टीम ने जब्त कर लिया है। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए विनोद सैनी को गिरफ्तार कर लिया।