
सिरसा : हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सिरसा में पंचायती राज विभाग के JE को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जेई पर पाइप लाइन का बिल पास करने के बदले ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि आरोपी JE लवीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी थी। ढाणी खूहवाली के सरपंच ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत में बताया कि पाइन लाइन का बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग सिरसा का जेई लवीश कुमार निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा पांच दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।
इसके बाद एक लाख 10 हजार रुपये में बात तय हो हुई। सरपंच ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा से की। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी जेई लवीश कुमार को नई हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाइन लाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं।