
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अगस्त। हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री गुरुग्राम डीएवी स्कूल के पूर्व छात्र के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले IAS अधिकारी सचिन शर्मा से होगी। सचिन शर्मा हिमाचल कैडर के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में ऊना जिले के अंब में SDM के पद पर तैनात हैं।
इस रिश्ते की जानकारी खुद मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए दी है। उन्होंने लिखा, “परिणय सूत्र में बंधेंगे डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा (IAS)।” हालांकि, अभी शादी की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
डॉ. आस्था अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU), शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनकी माता सिम्मी अग्निहोत्री भी HPU के कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थीं। जिनका 9 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
सचिन शर्मा ने 2022 में पहली ही कोशिश में UPSC परीक्षा पास की थी और 233वीं रैंक हासिल की। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित DAV स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक की डिग्री प्राप्त की और बीटेक के बाद एसटी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कई साल तक नौकरी की।