
फतेहाबाद: किसी भी तरह के माफिया और बदमाश अपने कारनामों को अंजाम देने के लिए अक्सर नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। पुलिस से बचने के लिए कई बार ऐसे आइडिया खोज निकालते हैं, जिसके बारे में सोचकर पुलिस का भी सिर चकराने लगता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद में शराब तस्करी का सामने आया है।
फतेहाबाद में पुलिस ने तेल टैंकर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी की पेटियां बरामद की हैं। ट्रक शराब को पंजाब से गुजरात लेजाया जा रहा था। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने तेल टैंकर को चेक किया, तो पुलिस चौंक गई। तेल टैंकर में तेल की जगह शराब भरी हुई थी। पुलिस ने तेल टैंकर और शराब को जब्त कर लिया है।
पुलिस के ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ोपल गांव के पास फतेहाबाद अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तेल टैंकर में हजारों लीटर अंग्रेजी शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही है। नाकाबंदी कर ट्रक की तलाशी ली, जिसमें हजारों लीटर अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। इन पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब थी।
ट्रक ड्राइवर की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाला है। पूछताछ में मनोज ने बताया कि वो ये शराब फाजिल्का से लाया था और इसे गुजरात में सप्लाई किया जाना था।