
3 एकड़ से ज्यादा इलाके में हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
झुग्गियों और नर्सरी को हटाया
अबतक 160 एकड़ ग्रीन बेल्ट को कराया गया कब्जामुक्त
लगातार तीन दिन तक चलेगा अभियान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जनवरी। गुरुग्राम में आज एक बार फिर बुलडोजर चला और 3 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने एसपीआर रोड पर बनी झुग्गियों और नर्सरी को हटवाया। यहां ज्यादातर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने ग्रीन बेल्ट और सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है।
गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जीएमडीए लगातार कारवाई करता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में सरकारी जमीन और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर शहर का सौंदर्य बिगाड़ने वाले लोगों को चेतावनी दी गई और अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। इस पर एक्शन लेते हुए नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने आज एसपीआर रोड पर 3 एकड़ सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा बनाई गई झुग्गियों और नर्सरी पर बुलडोजर चलाया। एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव के नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने एसपीआर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सामने आया कि दिल्ली और आसपास एरिया में रहने वाले लोगों द्वारा ग्रीन बेल्ट अथवा सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है।
नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने कहा कि इन लोगों ने यहां रेस्टोरेंट, नर्सरी सहित अन्य तरीके अपनाकर सरकारी जमीन को निजी उपयोग में लेना शुरू कर दिया और इसे कमाई का साधन बना लिया। जब यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह तो केवल अपनी सैलरी लेने के लिए काम करते हैं, बाकी कार्य तो उनके आकाओं द्वारा किया जाता है। वहीं, सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्थायी व अस्थाई निर्माण कर देते हैं और इस जमीन के जरिए कमाई के साधन तैयार किए जाते हैं।