
file photo source: social media
चंडीगढ़, 3 फरवरी। हरियाणा में चार फरवरी को शहरी निकायों की तारीख की घोषणा की जाएगी।
इस संबंध में हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह चार फरवरी को शाम चार बजे पंचकूला स्थित राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे, जिसमें राज्य शहरी निकाय चुनाव की घोषणा की जाएगी।
चुनावों की अधिसूचना से लेकर नतीजों तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में लगभग 25 दिन लगेंगे। अभी तक यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी संख्या 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा।
निकाय चुनाव एक ही चरण में होंगे। इसे लेकर सरकार में मंथन हो चुका है। पहले यह लगभग तय हो चुका था कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव होगा। कोर्ट में भी यही कहा गया था कि फरवरी तक चुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन अब एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लगभग ले लिया गया है। राज्य में निकायों की वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जा चुका है।
मालूम हो कि हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान भरोसा दिलाया था कि 4 जनवरी से पहले चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। 4 फरवरी तक चुनाव संपन्न करा दिए जाएंगे।
राज्य ने हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि परिणामों की घोषणा के लिए अंतत: पूरी प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। राज्य द्वारा आश्वासन एक याचिका के जवाब में दिया गया था, जिसमें नगर निकाय चुनाव कराने के निर्देश मांगे गए थे।