
हिसार: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से 4 फरवरी से 7 फरवरी तक भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। इस दौरान सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन संचालित किया जाएगा। यह अभ्यास प्रशिक्षण के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसमें वायु सेना के विमानों का संचालन होगा।
सिरसा एयरफोर्स के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने हिसार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कुछ आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का अनुरोध किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए हिसार के उपायुक्त (डीसी) ने नगर निगम और पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है।
हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही पांच राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है। 503 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट पर शंख के आकार का पैसेंजर टर्मिनल पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां कैट टू लाइटें और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम भी स्थापित किया जा चुका है।
एयरपोर्ट के संचालन के लिए जल्द ही डीजीसीए (DGCA) में लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। उम्मीद है कि मार्च 2025 तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाएगा, जिससे यहां से नियमित हवाई सेवाओं की शुरुआत हो सकेगी। फिलहाल, 4 फरवरी से 7 फरवरी तक वायु सेना के लड़ाकू विमानों का अभ्यास संचालन होने जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।