

रेवाड़ी: रेवाड़ी-नारनौल रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। हरीनगर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े लोहे के टुकड़ों से दौलतपुर एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया, जिससे इंजन का बॉक्स फट गया। जोरदार धमाके के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
रिंगस से रेवाड़ी आ रही दौलतपुर एक्सप्रेस जब हरीनगर गांव के समीप पहुंची, तो अचानक रेलवे ट्रैक पर पड़े लोहे के टुकड़ों से टकरा गई। इंजन के बॉक्स में विस्फोट जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई घबराए यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रैक की जांच की गई और इंजन को बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई। करीब दो घंटे बाद ट्रेन को नए इंजन के साथ फिर से रवाना किया गया। रेलवे विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि लोहे के टुकड़े ट्रैक पर कैसे पहुंचे।