
file photo source: social media
762 किलो 150 ग्राम गांजा की कीमत दो करोड़ रुपए
पुलिस ने किया आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार
बंद मकान में पॉलिथीन व बंडलों में छिपा रखा था गांजा
गुरुग्राम : 13 फरवरी। उड़ीसा से ट्रक में गांजा लाद कर गुरुग्राम में पुड़िया में बेचने वाले बीस हजार रुपये के इनामी तस्कर को पुलिस टीमों ने कल उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने 762 किलो 150 ग्राम गांजा को गुरुग्राम के मकान में छिपा रखा था। बरामद गांजा की कीमत बाजार में करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। न्यायालय में पेश करके आरोपी को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 पुलिस टीम को आठ अगस्त2024 को सूचना मिली कि गांव नानू खुर्द, पटौदी (गुरुग्राम) में एक मकान में नशीला पदार्थ रखा है। सूचना के आधार पर अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 पुलिस टीम मकान पर पहुंची जहां ताला लगा था। इसके बाद पुलिस टीम ने मकान मालिक राम सिंह से संपर्क किया जो गांव दौलताबाद कुनी पटौदी में रहता है। मकान मालिक की सहमति पर पुलिस टीम ने मकान की तलाशी ली। इस दौरा पुलिस टीम ने गांव के सरपंच, चौकीदार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने मकान का ताला तोड़ा गया तथा वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने मकान से पॉलिथीन व बंडलों में 762 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम तथा अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की और फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी को कल मथुरा से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान देशराज निवासी गांव कुनी दौलताबाद, गुरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद किए गए गांजा को वह उड़ीसा से ट्रक में भरकर लाया था तथा उसे मकान में छिपाकर रखा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग स्थानों पर छिप रहा था। बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये ज्ञात हुई। आमतौर पर नशा करने वाले लोगों व तस्करों को गांजा की पुड़िया बनाकर बेचा जाता था, जिससे गांजा की कीमत और अधिक हो जाती थी। आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश करके 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।