
गुरुग्राम, 13 फरवरी। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए।
पुलिस टीमों एक से 30 जनवरी तक 424 वाहन चालकों को मोबाइल फोन प्रयोग करते पाए गए, जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना 21 लाख 20 हजार रुपए है। यातायात पुलिस, गुरुग्राम यातायात के सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से मोबाइल फोन प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करती रही है और ये विशेष चैकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।