
Image Source : Social Media
गुरुग्राम: 14 फरवरी। पीओ स्टॉफ मुख्यालय की पुलिस टीम ने 13 फरवरी को दो उद्धघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में विभिन्न धाराओं में दर्ज मामलों आरोपी कमरुद्दीन उर्फ कम्मू निवासी गांव अडवार, जिला नूंह व थाना डीएलएफ फेज-1 विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में आरोपी हसीन निवासी गांव अडवार, जिला नूंह को अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर दोनों को उद्धघोषित अपराधी घोषित किया गया था।