
file photo source: social media
गुरुग्राम, 14 फरवरी। अपराध शाखा सेक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नजदीक गांव इस्लामपुर, गुरुग्राम से युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे 01 किलो 205 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया उसकी पहचान इसरार निवासी गांव कडली जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी को उसके अन्य साथी ने बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) से गांजा लाकर दिया था तथा आरोपी पुड़िया बनाकर गुरुग्राम में बेचने वाला था।