
गुरुग्राम 19 फरवरी।अपराध शाखा पालम विहार पुलिस टीम ने कल पांच हजार रुपए का एक इनामी बदमाश को बहजोई रोड धूरेटा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुजाहिद निवासी गांव राजा का मनझोला जिला संभल (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिसअब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने उपरोक्त अभियोग की वारदात का अंजाम देने में प्रयोग किए गए हथियार हत्या करने वाले आरोपियों को उपलब्ध करवाए थे।
थाना पालम विहार में सूचना मिली कि सेक्टर-22 ए में 29-30 अक्टूबर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। मृतक के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 29/30.10.2022 की रात को इसका बेटा धर्मेश सैक्टर-22ए, गुरुग्राम में इनके निर्माणाधीन मकान में सो रहा था, जहां पर अज्ञात व्यक्तियों ने इसके लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त शिकायत पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।