
मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने कहा, ‘गुरुग्राम का विकास प्राथमिकता‘
कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर सुनी लोगों की समस्याएं
पैंशन वितरण केंद्र में है सुविधाओं का अभाव
आज जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं होती
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 फरवरी। कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार सीमा पाहूजा ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क किया औैर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीमा पाहूजा को लेकर जनता के बीच बेहद उत्साह देखने को मिला।
सीमा पाहूजा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान अर्जुन नगर क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय में बनाए गए पैंशन वितरण केंद्र के बाहर अव्यवस्थाएं देखी। वहां मौजूद वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की तो पता चला कि वहां पेयजल तथा विश्राम करने के लिए बैंच आदि का अभाव है। वहां एक वरिष्ठ नागरिक अचानक गिर जाने पर सीमा पाहूजा ने सहारा देकर उसे पानी पिलाकर बैठाया और वरिष्ठ नागरिक से बातचीत की। सीमा पाहूजा ने कहा कि पैंशन वितरण केेंद्र पर भारी अव्यवस्था है। यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए न तो पेयजल की व्यवस्था है और न ही विश्राम करनेे की। वरिष्ठ नागरिकों को पैंशन लेने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। सरकार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए पैंशन वितरण केंद्रों पर पेयजल, विश्राम करने आदि की व्यवस्था करनी चाहिए।
देवीलाल कालोनी में किए गए दौरे के दौरान उन्होंने देखा कि रवि नगर व देवीलाल कालोनी क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेें सर्वाधिक राजस्व देने के बाद भी शहर की जनता को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। जगह-जगह सड़क़ें टूटी होने से जनता को वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगेे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान करने की बजाय अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाती है। जबकि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों का समाधान करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 36 बिरादरी के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उन्हें नगर निगम प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के इस ऐतिहासिक कदम में आप सभी भागीदार बनेें और 2 मार्च को पंजे का बटन दबाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करें।
मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने कहा कि गुरुग्राम की जनता पिछले कई सालों से जिन समस्याओं से जूझती आ रही है, उन समस्याओं को वह समाधान कराने का भरसक प्रयास करेंगी। जनता से जुड़े मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। गुरुग्राम के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। सड़क़ों को बेहतर किया जाएगा, पार्कों के सौंदर्यकरण, पुरानी सीवर लाइनों के स्थान पर नई सीवर लाइनें डाली जाएंगी, सीवर जाम की समस्या का समाधान होगा, पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। सीमा पाहूजा ने कहा कि वह चाहती हैं कि गुरुग्राम का चहुंमुखी विकास हो और यहां की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें।