घटनास्थल की वीडियो, फोटो ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड की जा रही पुलिस
गुरुग्राम,19 फरवरी। गुरुग्राम पुलिस नए न्याय कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है। फरवरी महीने के आखिर तक गुरुग्राम पुलिस पूर्ण रूप से नए न्याय कानूनों को अपना लेगी, जिससे पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। नए कानूनों के लागू होने से पुलिस कार्य प्रणाली में भी तीव्रता आएगी।
नए कानूनों के तहत गुरुग्राम पुलिस ने सात साल या उससे से ज्यादा सजा वाले अपराधों में घटनास्थल पर एफएसएल टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल की वीडियो, फोटो ई-साक्ष्य ऐप पर अपलोड की जा रही है जिस के संबंध में पुलिस अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य के संबंध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। नए कानूनों के तहत अब गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में चालान भी ऑनलाइन पेश कर रही हैं।
बीते सप्ताह में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से प्राप्त 49 प्रतिशत ई-सम्मनों को तामील कराया जा चुका है। इसी प्रकार 30 प्रतिशत पुलिस कर्मचारियों की व 49 प्रतिशत आरोपियों की गवाही, पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई है।किसी भी महिला विरुद्ध अपराध में पीड़ित महिला द्वारा कहीं भी जीरो एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहन पुलिस थानों में काफी समय तक खड़े रहते थे लेकिन नए कानून लागू होने पर इन जब्त किए गए वाहनों, समान का निपटारा जल्द हो सकेगा। गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीड़ित तथा गवाहों के बयान की भी ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा आमजन को नए कानून के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्थान, स्कूल, कॉलेज में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।