
file photo source: social media
तीन हजार रुपए बरामद
गुरुग्राम,19 फरवरी। अपराध शाखा सेक्टर-17 की पुलिस टीम ने 14 फरवरी को आरोपी को नजदीक मायापुरी,दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी से तीन हजार रुपए बरामद किए हैं । आरोपी की पहचान सलमान निवासी कटरा फजलपुर, दिल्ली के रूप में हुई। न्यायालय में पेश कर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
एक व्यक्ति ने थाना बजघेडा में 21 जनवरी को लिखित शिकायत दी कि 19-20 जनवरी की रात को न्यू पालम विहार फेज-2, गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा उसकी गाड़ियों का इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम )चोरी कर ली।। इस शिकायत पर थाना बजघेड़ा मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ईसीएम को चोरों से खरीदकर बेचता था। आरोपी ने गुरुग्राम से चोरी की गई दस ईसीएम बेचने का खुलासा किया है।