
कार्यक्रम को लेकर बोध राज सीकरी व विश्व जागृति मिशन के अधिकारियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
BIlkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 फरवरी। सनातन धर्म की सुगन्ध भारत के प्रत्येक परिवार तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से गुरुग्राम के सेक्टर 9ए के गौरी शंकर मंदिर में सनातन धर्म के प्रबुद्ध प्रचारक एवं विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु जी महाराज के सान्निध्य में 20 से 23 फरवरी तक सनातन धर्म जागृति सत्संग एवं ध्यान साधना शिविर का शुभारम्भ किया जा रहा है।
संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम के अध्यक्ष बोधराज सीकरी ने बताया कि 20 फरवरी को सुबह 9 बजे सनातन जागृति भव्य शोभा यात्रा जिसमें सनातन धर्म का ध्वजारोहण सुधांशु जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा तथा यज्ञ, वेद, पर्यावरण, गुरुकुल, भजन मंडली की आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा का शुभारंभ दशहरा ग्राउंड न्यू कॉलोनी से किया जाएगा, जो कि आइनॉक्स मॉल व सेक्टर 4 व 7 से होकर श्री गौरीशंकर मंदिर सेक्टर 9 ए में समाप्त होगी।
बोध राज सीकरी ने बताया कि सत्संग में आने वाले सभी भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के अलग-अलग धार्मिक स्थलों से बस सेवा की भी व्यवस्था की गई है।
वहीं विश्व जागृति मिशन गुरुग्राम मंडल के प्रधान नरेंद्र पाल चंडोक ने बताया कि 21 फ़रवरी को एक विशेष सत्र ध्यान – साधना के लिए होगा तथा संध्या को वेदों एवं उपनिषदों पर आधारित प्रवचन सुधांशु जी महाराज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को सुबह 10 बजे एक विशेष सत्र विद्यार्थी प्रतिभा विकास के लिए होगा जिसमें विद्यार्थियों को बताया जाएगा कि सनातन जागृति के साथ जुड़कर कैसे ऊंचा उठ सकते हैं तथा अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
श्री गौरीशंकर मंदिर के कार्यकारिणी प्रधान सुभाष ग्रोवर ने बताया कि 23 फ़रवरी को सुबह 8 बजे विश्व शांति व कल्याण के लिए 11 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा 11 बजे से मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम भी रहेगा। एक विशेष महासत्र 23 फरवरी को शाम 4 बजे से आरंभ होगा जिसमें देश के प्रमुख संतों का समागम होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गुरुग्राम के विधायक एवं सांसद को भी आमंत्रित किया गया है।
संवाददाता सम्मेलन में डॉ. नरेंद्र मदान, महामंत्री वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ, आचार्य हरीश उपाध्याय, धर्माचार्य, विजय अरोड़ा, महासचिव, धीरज सिंगला, मीडिया प्रभारी भी मौजूद थे।