पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने ली रोड सेफ्टी के संबंध में बैठक
गुरुग्राम, 19 फरवरी। रोड सेफ्टी के संबंध में पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने मीटिंग ली और यातायात से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के अलावा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय, हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह, रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, आईआरटीई विभाग से विपिन कुमार,आरएसओ जगदीश बवेजा, कोशिका दीवानी, शिवबाली, आशीष पाहुजा, राहगीरी फाउंडेशन से दीपाली खूंटेटा, निधी मदान, शक्ति सिंह के अलावा यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मीटिंग के दौरान सड़कों पर बने गड्ढों, डिवाइडिंग रोड की टूटी रेलिंग को ठीक कराने,स्लिप रोड के निर्माण, अवैध रूप से बने कट को बंद कराने,यातायात में अवरुद्ध पैदा कर रहे बिजली के खंभों को हटाने, पैदल यात्रियों की सुरक्षा दृष्टि से जेब्रा क्रासिंग बनवाने, पैदल यात्रियों के सड़क पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने,रेड लाइट लगाने, कैमरों को लगवाने, अवैध रहड़ियों, ठेलो को हटवाने, वाहन चालकों की सुरक्षा में रोड पर गायों के झुंड को सड़क से हटाने आदि गंभीर विषयों पर चर्चा गई की गई। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए इनके निवारण करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए गए ताकि वाहनों का संचालन सफलतापूर्वक कराया जा सके।



