
चंडीगढ़: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिए पुलिस विभाग ने एक अनूठी पहल की है। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस योजना के तहत सड़क हादसों में घायल पीड़ितों को 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
अब तक 21 पीड़ितों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यातायात सचेतक चिन्ह लगवाने पर विशेष जोर दिया जाए। साथ ही, आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की गई है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को समय पर मदद पहुंचाने में आम नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आएं और सड़क सुरक्षा अभियान में योगदान दें।