
file photo source: social media
गुरुग्राम : 20 फरवरी। पुलिस थाना शिवाजी नगर पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मामले में पति सौरभ (30 वर्ष) निवासी ईसेपुर नवादा जिला फरुखाबाद (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस चौकी पटौदी रोड अस्पताल से 18 फरवरी को सूचना मिली कि महिला सुरभि को मृत अवस्था में अस्पताल में लाया गया है। सूचना पाकर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तथा शव का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा सीन-ऑफ-क्राइम, डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। मृतका महिला के पिता ने 19 फरवरी को पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी कि सन-2019 में उसकी बेटी सुरभि (उम्र-23 वर्ष) की शादी सौरभ निवासी ईसेपुर नवादा जिला फरुखाबाद (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांधीनगर, गुरुग्राम से हुई थी। उसकी बेटी पति के परिजनों के साथ गुड़गांव गांधीनगर में रहती थी। बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। उसकी बेटी ने ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिकायत पर थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।