
गुरुग्राम, 21 फरवरी। फारुखनगर खंड के तीन गांवों – मुबारिकपुर, पातली और झुंडसड़ाय ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया है। कल एक विशेष कार्यक्रम में एसीपी पटौदी, थाना प्रबन्धक फरुखनगर और ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
इस अवसर पर डायल 112 और साइबर धोखाधड़ी, अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों गांवों को नशा मुक्त घोषित किया गया। इस कार्यक्रम के एसीपी पटौदी ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए पुलिस और जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
प्रबंधक थाना फरुखनगर ने ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका की सराहना की और कहा कि पुलिस व ग्राम पंचायत मिलकर नशा मुक्त गांव बनाने के लिए काम करते रहेंगे। ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और नशा मुक्त गांव बनाने में पुलिस व ग्राम पंचायत को पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया।