
50 साल की उम्र में किया तैराकी मंे पर्दापण
उम्र के इस पड़ाव में भी है तैराकी के प्रति जुनून
54वीं ऑल इंडिया सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स मीट 2024-25 में भी पाया रजत पदक
21 फरवरी को हुई थी बेंगलुरु में प्रतियोगिता
31 मार्च को हो जाएंगे सेवानिवृत्त
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 फरवरी। तैराक जगमोहन पंवार गौरवमयी उपलब्धियों के साथ सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त होंगे। 21 फरवरी को बेंगलुरु में हुई तैराकी स्पर्धा में भी जगमोहन पंवार ने रजत पदक अपने नाम पर किया। सेवानिवृत्ति से पहले यह उनकी अंतिम तैराकी स्पर्धा थी। 50 साल की उम्र में तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले जगमोहन पंवार ने साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। तैराकी प्रतियोतिगता में एक बार पदक जीतने के बाद पंवार ने पीछे मुडकर नहीं देखा और 30 से अधिक पदकों से अपनी झोली भर ली। 1992 में कस्टम विभाग में भर्ती हुए पंवार 31 मार्च को असिस्टेंट कमिश्नर के पद से सेवानिवृत्त होंगे। जगमोहन पंवार गुरुग्राम के सेक्टर-31 के निवासी है।
1965 मंे जन्मे जगमोहन पंवार को लगभग 50 साल की उम्र में तैराकी की प्रेरणा कमला नेहरू पार्क स्विमिंग पूल में युवा तैराकों को देखकर मिली। युवाओं सेे प्रेरणा पा उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर यहां से प्रतिस्पर्धी तैराकी का प्रशिक्षण लिया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और विभागीय तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे। उन्होंने विभागीय प्रतियोगिताओं में 30 से अधिक पदक प्राप्त किए। पंवार को इस बात का दुख है कि आज गुरुग्राम में तैराकी सीखने वाले युवाओं के लिए 50 मीटर लंबा पूल नहीं है। वे प्रशासन और सरकार से उम्मीद रखते हैं कि गुरुग्राम के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कमला नेहरू पार्क स्विमिंग पूल का जल्द से जल्द उद्धार किया जाए। वे आज भी इस पुल में युवा तैराकों के साथ तैराकी करने के इच्छुक हैं।
जगमोहन पंवार ने अपनी अंतिम स्पर्धा ‘54वीं ऑल इंडिया सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स मीट 2024-25‘ जो कि 21 फरवरी को आयोजित कांस्य पदक पाया। पंवार ने प्रतियोगिता में 50 वर्ष से ऊपर वर्ग समूह के लिए आयोजित 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रतिभाग किया।
जगमोहन पंवार ने इससे पहले 13 फरवरी को लखनऊ में आयोजित नॉर्थ जोनल रेवेन्यू स्पोर्ट्स बोर्ड तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण हालिस किया था। यह प्रतियोगिता में 50 वर्ग से अधिक वर्ग समूह की 50 मीटर फ्री स्टाइल थी। पंवार ने अखिल भारतीय स्तर पर रेवेन्यू बोर्ड तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक भी प्राप्त किया था। जगमोहन ने 2017 में 100 मीटर फ्रीस्टाइल में मास्टर्स नेशनल ओपन तैराकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।