
file photo source: social media
ईडी का डर दिखा कर वसूल लिए थे 25 लाख रुपए
गुरुग्राम, 22 फरवरी। पुलिस टीम ने ईडी का डायरेक्टर और खुद ही उसका पीए बनकर डरा-धमकाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।थाना सेक्टर-10 प्रबंधक निरीक्षक रामबीर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को आज नालंदा (बिहार) से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान रवि राज (42) निवासी गांव सैदपुर जिला नालंदा (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर-10 में पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम के कार्यालय के माध्यम से 21 नवंबर 2024 को शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि डेकोरेटर कंपनी के मालिक ने अपने को ईडी का डायरेक्टर व उसका पीए बताकर डरा धमकाकर धोखाधड़ी उससे 25 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत पर थाना सेक्टर-10 संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि एक डेकोरेटर कंपनी का मालिक उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपए मांगता था औकरर शिकायतकर्ता उसके रुपए वापस नहीं दे रहा था। डेकोरेटर कंपनी के मालिक का संपर्क आरोपी रवि राज से हुआ। रवि राज ने डेकोरेटर कंपनी के मालिक को बताया कि उसकी ईडी में जानकारी है, वह उसको रुपए दिलवा देगा।
जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी रवि राज ईडी का डायरेक्टर बनकर बात करता था तथा उसके बाद अन्य मोबाइल नंबर से खुद ही ईडी डायरेक्टर का पीए बनकर बात करता था। रवि राज ने शिकायतकर्ता को ईडी द्वारा केस में फंसाने का डर दिखाकर डेकोरेटर कंपनी को 25 लाख रुपए दिलवा दिए तथा डेकोरेटर कंपनी से कमीशन के रूप में चार लाख रुपए ले लिए। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।