दादरी तोए गांव में किराए पर रहता था युवक
झज्जर,14 फरवरी (विनीत नरूला)। अज्ञात कारण से एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।युवक की पहचान 26 वर्षीय आदेश पुत्र राजकुमार निवासी गांव हरदेवपुर यूपी के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि आदेश यहीं पर किसी निजी कंपनी में काम करता था और दादरी तोए गांव में किराए पर रहता था।
कमरे में आदेश पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आदेश के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। आदेश के आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।