
image file source: social media
छरौली और खुड्डन गांव के बीच हुआ हादसा
झज्जर, 22 फरवरी (विनीत नरूला)। झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई। उसकी पहचान जागेराम सपुत्र छोटूराम के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि जब बुजुर्ग जागेराम घोड़ा-बग्गी से लिफ्ट लेने के बाद अपनी बुढ़ापा पेंशन निकलवाने के लिए माछरौली गांव जा रहे थे। जांच अधिकारी ने बताया कि जागेराम गांव खुड्डन का रहने वाला था और घोड़ा-बग्गी में बैठकर ही वह माछरौली गांव जा रहा था। बीच रास्ते घोड़ा-बग्गी के पहिए का चक्का टूट गया और बग्गी का संतुलन बिगड़ने से जागेराम सिर के बल सड़क पर जा गिरा। उपचार के लिए ले जाते समय जागेराम ने रास्ते दम तोड़ दिया। शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की सूचना पर ही पुलिस ने कार्यवाही की।