
पीएम नरेंद्र मोदी किसान सम्मान समारोह को भागलपुर से वर्चुअल करेंगे संबोधित
सीएम बनने के बाद सीएम का झज्जर में पहला आधिकारिक दौरा
झज्जर, 22 फरवरी, (विनीत नरूला)। किसान सम्मान समारोह का आयोजन कल राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सीधे किसानों को जारी करेंगे। वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम झज्जर के राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में आयोजित होगा, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। दूसरी पारी में सीएम बनने के बाद सीएम नायब सिंह का झज्जर का यह पहला आधिकारिक दौरा है। इससे पहले सीएम बीते सप्ताह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने झज्जर पहुंचे थे।
डीसी प्रदीप दहिया व अधिकारियों की टीम ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज का दौरा किया ।
किसान एवं कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम में किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें किसानों को प्राकृतिक व ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। किसानों को नई कृषि तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक और कृषि यंत्रों की जानकारी मिलेगी।
सीएम सैनी के नेहरू कॉलेज झज्जर में आगमन को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है। झज्जर से बहादुरगढ़ जाने के लिए वाहन चालकों को सांपला बादली या छारा होकर बहादुरगढ़ जाना होगा। बहादुरगढ़ से झज्जर आने वाले वाहनों को डाबौदा चौक से ही डायवर्ट किया जाएगा जिसके लिए वाहन मांडोठी या बादली होते हुए झज्जर जा सकते हैं। दो वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।