
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने कल नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 153 ग्राम नशीला पदार्थ (एमडीएमए) पदार्थ किया है। जिसके बाजार में कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सिकंदरपुर ने कल नजदीक डीएलएफ फेज-3 से 1 युवक को अवैध एमडीएमए (मादक पदार्थ) समेत पकड़ा। आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी गांव धनगढ़ जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला कि इसको मादक पदार्थ प्रतापगढ़ में इसके एक साथी ने दिया था और यह इसे गुरुग्राम में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने आया था, परंतु गुरुग्राम पुलिस ने सप्लाई करने से पहले ही उसे काबू कर लिया। आरोपी के कब्जा से बरामद हुए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।