
मौके पर पहुंचे डीसी ने बदलवाई ईवीएम मशीन
बेरी पालिका में बूथ नंबर-8 में लगी मिली थी ईवीएम पर स्याही
बेरी निकाय चुनाव में 13867 मतदाताओं ने किया अपने वोट का प्रयोग
झज्जर (विनीत नरूला), 2 मार्च। निकाय चुनाव के दौरान बेरी पालिका के चुनाव में एक बूथ की ईवीएम मशीन पर किसी ने स्याही लगा दी। जिसकी वजह से ईवीएम मशीन को बदलना पड़ा। इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो डीसी प्रदीप दहिया ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने उसी समय इस ईवीएम मशीन को बदलवाने के आदेश दिए।
मौके पर पहुंचे उपायुक्त प्रदीप दहिया ने डयूटी पर तैनात कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम करने के आदेश दिए। प्रदीप दहिया ने डीसीपी लोगेश के साथ बेरी पालिका के सभी बूथों पर जाकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव शांतिप्रिय ढंग से होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुजाना रोड़ पर बूथ नंबर-8 में ईवीएम मशीन पर स्याही लगाने का मामला सामने आया था। बता दें कि निकाय चुनाव में बेरी पालिका के कुल 14 वार्ड के लिए वोटिंग आज वोटिंग डाली गई। प्रधान पद के लिए हो रहे मुकाबले में कुल पांच उम्मीदवारों में मुकाबला है, जबकि 14 वार्ड के लिए डाली गई वोटिंग में 39 लोग चुनावी मैदान में है। इनमें 13 महिलाएं और 26 पुरुष हैं। बेरी पालिका में आज हुए चुनाव में बेरी के कुल 13867 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। अब मतगणना वाले दिन पता चलेगा कि किसके हिस्से जीत आती है और कौन हार का स्वाद चखता है।