
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 मार्च। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त एक्शन ले रही है। यातायात पुलिस ने फरवरी माह में ऐसे 16735 चालकों के चालान काटे हैं। इन चालानों की राशि 1 करोड़ 12 लाख रुपये है।
यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 से 28 फरवरी तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सख्त एक्शन लिया गया। गुरुग्राम पुलिस ने इस दौरान विशेष अभियान चलाकर व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाते पाए गए चालकों के चालान किए गए। कुल 16735 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 1 करोड़ 11 लाख 52 हजार 500 रुपये है।